विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड-श्रीलंका की भिड़ंत पर पाक-अफगान की भी निगाह


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आज के मैच का प्रसारण दोपहर 2:00 बजे से होगा..!

विश्व कप 2023 में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जायेगा। दोनों ही टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का अपना-अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी। न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड के लिए अंतिम चार में पहुँचने के लिए ये मैच बड़े अंतर से जीतना अहम है।

न्यूजीलैंड ने चार जीत के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद लगातार चार हार के बाद टीम आठ पॉइंट पर ही अटक गई है। कप्तान विलियम्सन वापसी कर चुके हैं। वे बड़ी जीत के साथ अपनी ओर से सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लेना चाहेंगे। वहीं, श्रीलंका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने निराश किया है। इसके बाद टीम टूर्नामेंट को अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी।

अगर इस मुकाबले में इम्पेक्ट प्लेयर की बात करें तो  रचिन रवींद्र मौजूदा टूर्नामेंट की खोज हैं। वो अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। तीन शतक बना चुके रचिन इस मैच में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। वहीं एंजेलो मैथ्यूज ऑलराउंड काबिलियत रखते हैं। पिछले मैच में अजीब तरह से आउट होने के बाद वो इस मैच में बल्ले से रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने उतरेंगे।