विश्वकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। मैच के लिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं। मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़ी राजनैतिक और फिल्म तथा क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल होंगी। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस और उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स को भी न्यौता दिया गया है।
कई बड़ी हास्तियों के अहमदाबाद पहुंचने को लेकर यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। इसी के चलते मेहमानों के स्वागत के लिए अहमदाबाद में कुछ अलग ही तरह का नज़ारा देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अराइवल सेक्शन में डांडिया, ढोल और गरबे से मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है।
टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है। ऐसे में उसे ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती के बाद भी वर्ल्डकप का दावेदार माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा। वहीं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का यह चौथा खिताबी मुकाबला है।
आपको बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में भारत ने पहली पारी खेलते हुए 397 रन बनाए। बाद में इस स्कोर को चेज़ करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर आउट हो गई। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए।
भारत के फाइनल में पहुंचने के अगले दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया। जबाव में कंगारुओं ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया। हालांकि, मैच जीतने के लिए कंगारुओं को काफी मश्क्कत करनी पड़ी, क्योंकि अफ्रीका ने 6 विकेट महज 174 रन पर ही चटखा दिए थे।