CWG 2022:  टॉप शटलर सिंधु ने जीता गोल्ड, PM बोले- चैंपियन ऑफ़ चैम्पियंस


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगल्स फाइनल में कनाडा की वर्ल्ड नंबर 13 मिशेल ली को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हरा गोल्ड मैडल अपने नाम किया..!

 भारत की पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीत लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगल्स फाइनल में कनाडा की वर्ल्ड नंबर 13 मिशेल ली को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हरा गोल्ड मैडल अपने नाम किया। 

पीवी सिंधु का यह राष्ट्रमंडल खेलों की एकल स्पर्धा में पहला स्वर्ण है। राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में भारत का यह दूसरा स्वर्ण पदक है। सिंधु से पहले 2010 और 2018 में साइना नेहवाल स्वर्ण जीती थीं।

इससे पहले पीवी सिंधु  ने 2018 गोल्ड कोस्ट में उन्हें मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। तब एकल में वह साइना नेहवाल के खिलाफ फाइनल हार गई थीं।पीवी सिंधु ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की। प्रारम्भ से ही बढ़त लेकर सिंधु ने पहले गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में सिंधु ने जबर्दस्त पावर गेम दिखाया जिसका ली के पास इसका कोई जवाब नहीं था। वह ब्रेक तक 11-6 से आगे हो गईं। इसके बाद सिंधु ने ली को कोई मौका नहीं दिया और दूसरे गेम को 21-13 से अपने नाम कर लिया।