एकलव्य शिक्षा योजना के तहत बिना रसीद के 5 हजार रुपये दिये जायेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एकलव्य शिक्षा विकास योजना के तहत वन विभाग के अधीन कार्यरत राज्य लघु वनोपज संघ प्रत्येक बच्चे को 5 हजार रुपये देगा तथा बदले में कोई रसीद या बिल नहीं लिया जायेगा..!!

भोपाल: प्रदेश के करीब 20 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों के लिये बनी एकलव्य शिक्षा विकास योजना के तहत वन विभाग के अधीन कार्यरत राज्य लघु वनोपज संघ प्रत्येक बच्चे को 5 हजार रुपये देगा तथा बदले में कोई रसीद या बिल नहीं लिया जायेगा। यह निर्णय संघ ने अपने संचालक मंडल की बैठक में लिया है तथा इस नये प्रावधान के बारे में सभी जिला यूनियनों के प्रमुखों यानि डीएफओ को परिपत्र जारी कर दिया है।

संचालक मंडल की बैठक में उक्त योजना के तहत बच्चों को सायकल बांटने का प्रस्ताव आया था परन्तु राज्य सरकार द्वारा पहले से ही सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क सायकल वितरित की जा रही है। इसलिये सायकल बांटने का प्रस्ताव अमान्य कर 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है। 

दरअसल एकलव्य योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को  कक्षा नौंवी, दसवीं एवं 12 वीं के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है और इसके अलावा, व्यवसायिक कोर्स, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं विधि कोर्स की कोचिंग करने के लिये भी सहायता राशि दी जाती है। बच्चों को अन्य खर्चों की प्रतिपूर्ति के लिये ही 5 हजार रुपये बिना रसीद के देने का प्रावधान किया गया है तथा इससे अधिक 15 हजार रुपये तक की सहायता के लिये रसीद ली जायेगी।