उर्फी का बोल्ड अवतार वायरल, आउटफिट पर ट्रोल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अब तक उर्फी ने बोरी, तारों, फोटोज, कैंडी से आउटफिट्स बनाए हैं. वह फिर भी नए आउटफिट्स ट्राई करती हैं..!

उर्फी जावेद हमेशा अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल होती है। वह हमेशा अनोखे आउटफिट्स पहनती हैं जिस वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। हालांकि उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह फिर भी नए आउटफिट्स ट्राई करती हैं। अब तक उर्फी ने बोरी, तारों, फोटोज, कैंडी से आउटफिट्स बनाए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


अब हाल ही में उर्फी को फिर मुंबई में स्पॉट किया गया और इस दौरान उर्फी फिर अलग अंदाज में नजर आई। उर्फी ने इस दौरान बिल्कुल छोटी स्कर्ट और उससे भी छोटा टॉप पहना था। दोनों ब्राउन कलर के थे। उर्फी ने स्कर्ट के साथ-साथ टॉप में भी बेल्ट पहनी हुई है। यूजर्स वीडियो देख एक बार फिर उर्फी के आउटफिट पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं उर्फी के फैंस उनके अलग अंदाज के लिए फिर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में उर्फी का एक और अलग अंदाज दिखा। उर्फी ने अपनी लिपस्टिक हील्स पर लगे एक छोटे बैग पर रखी है। वह गाड़ी से उतरती हैं और फिर साइड में खड़े होकर हील्स के पास लगे बैग से लिपस्टिक निकालती हैं और लगाने लगती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)