वर्ल्ड कप फाइनल: टीम इंडिया की पहले बैटिंग, बिना बदलाव के उतरी दोनों टीम


स्टोरी हाइलाइट्स

2011 से लगातार तीन बार फाइनल में टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीता खिताबी मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। फाइनल से पहले इस टूर्नामेंट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैच हुए हैं। इनमे से तीन  में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

2011 से लगातार तीन बार फाइनल में टारगेट चेज करने वाली टीम ने खिताबी मुकाबला जीता है, हालांकि इन तीनों मौकों पर टॉस जीतने वाली टीम को हार मिली है। दोनों ही टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी हैं।

दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेल रही हैं। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ''टीम इंडिया को शुभकामनाएं। 140 करोड़ भारतीय आपका हौसला बढ़ा रहे हैं। आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।