भोपाल: प्रदेश में पुलिस द्वारा अपने मोनो यानि प्रतीक चिन्ह का सही उपयोग नहीं कर रही है। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस इकाईयों को सही मोनो के उपयोग के लिये ताकीद किया है। पुलिस मुख्यालय ने परिपत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश के कई पुलिस थानों, चौकियों, कार्यालयों, वाहनों, पट्ट लेखों, जारी किये जाने वाले विज्ञापनों, स्मारिकाओं, अधिकारियों के लेटर हेड, वेबसाईट तथा सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं के लिये बने वेब पेजों एवं मोबाईल एप्स में मप्र पुलिस के प्रतीक चिन्ह को विभिन्न रुपों में प्रदर्शित किया जा रहा है।
मप्र पुलिस की वास्तविक अनुकृति तीन शेरों के नीचे सत्यमेव जयते अंकित एवं उसके नीचे मप्रपु 1854 एवं देशभक्ति-जनसेवा वाली है तथा सही प्रतीक चिन्ह विभागीय वेबसाईट पर भी प्रदर्शित है। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि भविष्य में किये जाने वाले विभागीय पत्राचार एवं आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों, थानों, चौकियों, कार्यालयों आदि में मप्र पुलिस के सही प्रतीक चिन्ह का ही प्रयोग किया जाये।