बाघों की सुरक्षा के लिये सीएम की अध्यक्षता में बनी स्टीयरिंग कमेटी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव नियुक्त किये गये हैं जबकि उपाध्यक्ष वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार बनाये गये हैं..!

भोपाल। राज्य शासन के वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत बाघों, सह परभक्षियों एवं भक्ष्य पशुओं की सुरक्षा, प्रबंधन एवं संवर्धन की गतिविधियों के समन्वय एवं अनुश्रवण के उद्देश्य से राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है जिसका कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा। 

कमेटी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव नियुक्त किये गये हैं जबकि उपाध्यक्ष वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार बनाये गये हैं। कमेटी में पांच शासकीय सदस्यों के रुप में मुख्य सचिव, एसीएस वन, एसीएस अनुसूचित जाति कल्याण, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर नियुक्त किये गये हैं। कमेटी में तीन वन्यप्राणी विशेषज्ञ भी नियुक्त किये गये हैं जिनमें शामिल हैं : वइल्ड लाईफ कन्जरवेंशन ट्रस्ट मुम्बई के अध्यक्ष अनीस अंधेरिया, सेवानिवृत्त पीसीसीएफ मप्र जितेन्द्र अग्रवाल तथा देहरादून के सीनियर प्रोफेसर डा. विभाष पांडया। आदिवासी सलाहकार परिषद के दो सदस्य भी कमेटी के सदस्य होंगे। 

एसीएस/पीएस पंचायत एवं एसीएस/पीएस सामाजिक न्याय भी कमेटी के सदस्य होंगे जबकि पीसीसीएफ वाईल्ड लाईफ शुभरंजन सेन कमेटी के पदेन सदस्य सचिव रहेंगे। कमेटी के अशासकीय सदस्यों को बैठक में आने पर रेल के सेकण्ड एसी की यात्रा और वन विभाग के रेस्ट हाऊस में रुकने की पात्रता होगी और बैठक में भाग लेने पर एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा।