आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। स्वाति मालीवाल के अलावा जेल में बंद संजय सिंह भी फिर से राज्यसभा सांसद बनेंगे। आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने यह फैसला किया है।
आप ने अपने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर ND गुप्ता को चुना है। संजय सिंह और ND गुप्ता दोबारा राज्यसभा जाएंगे। राज्यसभा सांसद के तौर पर दोनों का यह दूसरा कार्यकाल होगा। वहीं स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा सदस्य बनेंगी।
बताया जा रहा है कि आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास को लेकर भी अटकलों का दौर चल रहा था। कुमार विश्वास के समर्थकों ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में टिकट की मांग करते हुए धरना भी दिया था लेकिन पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल किसी भी बागी नेता के पक्ष में नहीं बताये जा रहे थे।
गौरतलब है कि दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों के के नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है। विधानसभा के गणित के मुताबिक तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी के ही उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे। अब आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने तीनों नामों को मंज़ूरी दे दी है। 27 जनवरी को संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता कार्यकाल पूरा हो जाएगा।