भोपाल। प्रदेश के 20 सरकारी कॉलेजों में कृषि पाठ्यक्रम वर्तमान शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 से प्रारंभ किया जायेगा और प्रत्येक कॉलेज में इस विषय के तीन अतिथि विद्वान नियुक्त किये जायेंगे। यही नहीं, इस कोर्स के प्रैक्टिकल के लिये पास के खेत किसान से लिये जायेंगे और बदले में उसे 10 हजार रुपये सालाना भुगतान किया जायेगा।
यह कोर्स बीएससी कृषि का होगा जो आईसीएमआर/यूजरसी के मापदण्डों के अनुसार होगा। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे इस कोर्स के प्रैक्टिकल कार्य के लिये 30 सितम्बर 2025 तक निकटवर्ती किसानों के साथ तीन वर्षीय एमओयू करें।
इन सरकारी कॉलेजों में होगा कृषि कोर्स :
एमएलबी कन्या पीजी कॉलेज भोपाल, सरोजनी नायडू कन्या पीजी कॉलेज भोपाल, उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्ािान भोपाल, कमला राजे पीजी कॉलेज ग्वालियर, एमएलबी कला एवं वाणिज्य कॉलेज ग्वालियर, होल्कर विज्ञ्क्र कॉलेज इंदौर, आदर्श विज्ञान कॉलेज जबलपुर, मोहनलाल हरगोविन्द दास गृह विज्ञान कॉलेज जबलपुर, ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज रीवा, पीजी कॉलेज दतिया, महाकौशल कला एवं वाणिज्य कॉलेज जबलपुर, पीजी कॉलेज छिन्दवाड़ा, पीजी कॉलेज सतना, संजय गांधी स्मृति कॉलेज सीधी, कन्या पीजी कॉलेज सागर, केआरजी कन्या पीजी कॉलेज ग्वालियर, मानकुंवर बाई पीजी कॉलेज जबलपुर, माधव विज्ञान कॉलेज उज्जैन एवं पीजी कॉलेज दमोह।