भोपाल। राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में बने राजपत्रित सेवा भर्ती नियमों में बदलाव कर दिया है तथा अधीक्षक के वेतनमान में चल रही विसंगति को दूर कर दिया है। बदलाव के अनुसार, मानसिक रुप से अविकसित बच्चों के गृहों में पदस्थ किये जाने वाले अधीक्षक के पदों में वृध्दि करते हुये पदों की संख्या 2 से बढ़ाकर 7 कर दी है।
इसी प्रकार, दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय के अधीक्षक पद का वेतनमान 9300-34800 प्लस 5400 रुपये के स्थान पर 15600-39100 प्लस 5400 रुपये कर दिया है। इसी प्रकार, अस्थि बाधित बालगृह इंदौर एवं बैतूल के अधीक्षक पदों का वेतनमान भी 9300-34800 प्लस 4200 रुपये के स्थान पर 15600-39100 प्लस 5400 रुपये कर दिया है। ये सभी पद द्वितीय श्रेणी के सहायक संचालक संवर्ग के रहेंगे तथा अब इनका वेतनमान भी एक समान रहेगा। पहले इनके वेतनमान में विसंगति थी तथा सिर्फ मानसिक रुप से अविकसित बच्चों के गृहों में पदस्थ किये जाने वाले अधीक्षक को ही 15600-39100 प्लस 5400 रुपये वेतनमान मिलता था, शेष को नहीं।
डॉ. नवीन आनंद जोशी