भोपाल: प्रदेश में वन विभाग के डिपो में पदस्थ अमले के लिये 45 वाहन किराये पर लेने की सहमति अंतर्विभागीय समिति की बैठक में मिल गई है। दरअसल, वन डिपो के पास जो वाहन थे वे पन्द्रह वर्ष की आयु पूर्ण करने के कारण स्क्रैप में डाल दिये गये हैं। कामकाज के लिये डिपो के अमले के पास वाहन की कमी थी। इसलिये 45 वाहन किराये पर लिये जायेंगे जिनका किराया 42 हजार रुपये प्रति वाहन होगा जिसमें निजी फर्म को वाहन चालक के साथ वाहन में ईंधन भी भराकर देना होगा और वाहन की मरम्मत भी कराना होगी।
अकुशल श्रमिक के वेतन के बराबर होगा हैंडलिंग चार्ज:
किसानों द्वारा वन डिपो में भेजी गई लकड़ी पर किसानों से अब तक 100 रुपये हैंडलिंग चार्ज लिया जाता था जबकि वन विभाग को इस हैंडलिंग में करीब एक हजार रुपये व्यय करने पड़ते थे। आडिट आपत्ति आने पर इस दर को बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया गया तथा अब यह हैंडलिंग चार्ज श्रम विभाग द्वारा हर छह माह में जारी न्यूनतम वेतन दरों के अनुसार होगा यानी प्रति मानव दिवस अकुशल श्रमिक के लिये निर्धारित दर के अनुसार हैंडलिंग चार्ज लिया जायेगा। यह दर तीन सौ रुपये प्रतिदिन से ज्यादा होती है।