राजस्थान के जैसलमेर में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश! आग लगने से पहले पायलट नीचे कूदे, दोनों सुरक्षित


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही..!!

Plane Crash News: राजस्थान के जैसलमेर में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. यह हादसा जैसलमेर के जवाहर नगर में हुआ. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त विमान पोकरण में जारी तीनों सेनाओं के युद्धाभ्यास 'भारत शक्ति' में शामिल तेजस बताया जा रहा है. वायु सेना की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसलमेर शहर के पास ही मेघवाल छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है. हादसे के तुरंत बाद ही इसमें भीषण आग लग गई. करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही. इस फाइटर प्लेन में दो पायलट थे जो प्लेन क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए, दोनों पायलट सुरक्षित है.

बता दें कि एक तरफ जैसलमेर से करीब 100 किलोमीटर दूर पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं की ओर से युद्ध अभ्यास किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं. दूसरी तरफ जैसलमेर शहर के पास यह फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है.