छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच बोले टीएस सिंहदेव, नहीं बना सीएम, तो आगे नहीं लड़ूंगा चुनाव


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बाबा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव ने कहा है, कि कांग्रेस पार्टी ने कभी मुझे मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया..!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग ख़त्म हो गई है। 3 तारीख़ को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इसी बीच अंबिकापुर से चुनाव लड़ रहे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने एक बड़ा बयान दिया है। 

टीएस सिंहदेव ने कहा है, अगर सीएम नहीं बना तो आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा। बाबा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव ने कहा है, कि कांग्रेस पार्टी ने कभी मुझे मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया। 

हालांकि उनका ये भी कहना है, कि कांग्रेस लगातार दूसरी बार राज्य में दो-तिहाई से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस ने पांच साल की सत्ता में ऐतिहासिक काम किया है। मैंने अपने आज तक के राजनीतिक जीवन में छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर इतना काम होते नहीं देखा।

रणनीति के तहत हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश भाई (मुख्यमंत्री भूपेश बघेल) हमारे कैप्टन हैं। स्वाभाविक रूप से वह दूसरे कार्यकाल के लिए भी सबसे आगे हैं, लेकिन अंतिम फैसला विधायक दल और आलाकमान करेगा। वैसे भी हम चेहरे पर नहीं बल्कि पार्टी की नीतियों और जनहित के आधार पर चुनाव लड़ते हैं।

आपको याद दिला दें, 2018 में जब कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी कर रही थी, तब मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल के साथ-साथ टीएस सिंह देव भी बराबर के दावेदार थे। जैसे मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान में सचिन। राजस्थान में गांधी परिवार ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम भी बनाया, लेकिन छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव को भूपेश बघेल कैबिनेट में सिर्फ कैबिनेट मंत्री बनाया गया।  करीब चार साल बीत जाने के बाद जैसे तैसे सुलह की कोशिश हुई और भूपेश बघेल की मंजूरी मिलने के बाद टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा सका।