सतना में धान एवं गेंहू उपार्जन में घोटाला हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीयाशील वेयर हाऊस ने वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन में अनियमितता की जिस पर गोदाम संचालक पर 27 लाख 58 हजार 758 रुपये की राशि अधिरोपित की गई तथा इस राशि की वसूली की कार्यवाही प्रचलन में है..!!

भोपाल: खाद्य विभाग के अनुसार, सतना जिले में धान एवं गेंहू के समर्थन मूल्य में उपार्जन में घोटाला हुआ है। सीयाशील वेयर हाऊस ने वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन में अनियमितता की जिस पर गोदाम संचालक पर 27 लाख 58 हजार 758 रुपये की राशि अधिरोपित की गई तथा इस राशि की वसूली की कार्यवाही प्रचलन में है। इसी प्रकार, वर्ष 2025-26 में जबला बाबा वेरहाऊस ने गेंहू उपार्जन में अनियमितता की जिस पर 205.25 क्विंटल की राशि 5 लाख 33 हजार 750 रुपये की राशि अधिरोपित की गई और इसकी वसूली कर नागरिक अपूर्ति निगम के सतना कार्यालय में जमा करा दी गई है। 

इसके अलावा, जयतमाल बाबा स्वसहायता समूह द्वारा वर्ष 2023-24 में गेंहू उपार्जन में अनियमितता की जिस पर नौ व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई जिसका प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है तथा इस मामले में तत्कालीन नागरिक आपूर्ति निगम के सतना जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिला प्रबंधक पर निलम्बन की कार्यवाही की गई। सेवा सहकारी समिति देवमउदलदल वेयर हाऊस द्वारा वर्ष 2024-25 में 54 हजार 341 क्विंटल के विरुध्द 1 हजार 599.28 क्विंटल धान का उपार्जन पाये जाने पर संस्था के प्रबंधक/केंद्र प्रभारी पर शार्टेज की 25 प्रतिशत राशि अधिरोपित की गई जबकि शेष 75 राशि गोदाम संचालक पर अधिरोपित करना प्रस्तावित है और प्रकरण निर्मित करने की कार्यवाही प्रचलन में है। 

सेवा सहकारी समिति सिजहटा द्वारा वर्ष 2025-26 में गेंहू उपार्जन में 410.5 क्विंटल मात्रा कम पाये जाने पर केंद्र प्रभारी एवं गोदाम संचालक पर 50-50 प्रतिशत की राशि अधिरोपित कर वसूली की गई। नवगठित मैहर जिले में सेवा सहकारी सामिति मनकीसर द्वारा वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन में 6 हजार 526.67 क्विंटल की शर्टेज की गई जिस पर खरीदी प्रभारी समिति प्रबंधक एवं समिति आपरेटर के विरुध्द पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।