केन्द्रीय मंत्री शाह से CM डाॅ. यादव की मुलाकात, राज्य में सहकारिता क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की दी जानकारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है..!!

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने बुधवार 11 सितंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की और राज्य के सहकारी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से दुग्ध संघों का प्रबंधन और संचालन करने पर सहमत हुई है। 

सीएम डाॅ. यादव ने कहा कि इस समझौते से लगभग 11 हजार गांवों के पशुपालकों और दुग्ध उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि होगी. सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए इन 11 हजार गांवों में बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियां बनाई जाएंगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने राज्य सरकार के इस अभिनव निर्णय की सराहना की और पूरे प्रदेश में इस दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। शाह ने सहकारी क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों में केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Image

सीएम डॉ. यादव ने उम्मीद जताई कि इस फैसले से राज्य के दुग्ध उत्पादक किसानों की समृद्धि के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण और कृषि आधारित उद्योगों को भी लाभ होगा. कृषि आधारित उद्योगों के लिए न केवल कच्चे माल बल्कि उनके उत्पादों में भी किसानों की पूरी भागीदारी होगी। 

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री शाह को मध्य प्रदेश में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभागीय स्तर पर आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी। सीएम डाॅ. यादव ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की फसल खरीदने के फैसले के लिए केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया।