क्या Covid-19 की Third Wave बच्चों के लिए होगी खतरनाक?


स्टोरी हाइलाइट्स

भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर अभी जारी है.कोरोनावायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए और हजारों ......... Third Wave

क्या Covid-19 की Third Wave बच्चों के लिए होगी खतरनाक? https://youtu.be/bTxhyiDIKL8 भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर अभी जारी है.कोरोनावायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए और हजारों लोगों की मौत हुई.विशेषज्ञों ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर की भी भविष्यवाणी की है.जिसमें बच्चों और 18 साल से कम उम्र के लोगों को सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है.कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है.अस्पतालों में बच्चों के डॉक्टर और बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. बच्चे और कोविड केयर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर और जानें माने डॉक्टर्स लाइव बच्चो की देखभाल कैसे करें और उन्हें थर्ड वेव में कैसे सुरक्षित रखे। जानिए सही जानकारी श्री विश्वास सारंग जी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री (मध्य प्रदेश शासन) श्री फ़ैज़ अहमद किदवई, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री अविनाश लवानिया, कलेक्टर भोपाल डॉक्टर राहुल अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी सी चौबल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी एवम् ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल की एक और पहल [embed]https://youtu.be/6xk8PAAo8lQ[/embed] इन खास बातों का ध्यान रखें बच्चों में तनाव पैदा ना होने दें.और बच्चों के साथ टाइम बिताएं और उन्हें महामारी के बारे में समझाएं और यह भी समझाएं कि कैसे हम महामारी से बच सकते हैं.किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें.बच्चों की इम्युनिटी पर ध्यान दें.अधिक इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजें जिसमें हेल्दीडाइट,नींद,एक्सरसाइज,योगा का ध्यान रखें जंक फूड से बचें,पूरी नींद लें,रोजाना एक्सरसाइज करें | Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.