उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 3 फीट लंबे 20 वर्षीय दिव्यांग युवक ने थाने पहुंचकर सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई. इसके लिए युवक ने थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया. जिसमें युवक ने पेंशन और शादी के लिए मदद मांगी है. युवक का कहना है कि कम हाइट की वजह से उन्हें कोई लड़की नहीं मिल रही हैं. साथ ही उनकी पेंशन भी शुरू की जाए. इन समस्याओं का समाधान करने की मांग सीएम योगी से की.
क्या है डिमांड?
दरअसल, जनपद के खतौली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चौक में रहने वाले दिव्यांग युवक दानिश ने कोतवाली पहुंचकर सीएम योगी के नाम एक ज्ञापन दिया. जिसमें पेंशन के साथ ही शादी की भी मांग की गई है. युवक का कद छोटा होने के कारण उन्हें शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है. इस पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई.
चुनाव लड़ना चाहते हैं दानिश-
दानिश की ढाकन चौक पर कपड़े की दुकान है. वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. दानिश ने बताया कि, मेरी उम्र 20 साल और कद 3 फुट है. मैं अपनी पेंशन शुरू करना चाहता हूं और शादी करना चाहता हूं. इस बार मैं वार्ड असेंबली का चुनाव लड़ना चाहता हूं. मुझे पैसे की सख्त जरूरत है. मैंने पुलिस से कहा कि मेरी शादी करा दो. पुलिस ने कहा कि जल्द ही शादी हो जाएगी.