हरदा पटाखा फैक्ट्री का हटाया जा रहा मलबा, पहुंचे एक्सपर्ट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

विस्फोट के बाद आसपास के घरों में लटके ताले..!!

हरदा की पटाखा फैक्ट्री के आसपास के तकरीबन आधा किलोमीटर के इलाके में आज भी वीरानी छाई हुई है। कल के विस्फोट के बाद आसपास के घरों में ताले लटके है और जान बचाकर भागे लोगों ने दूसरे गांवों में या दूर सुरक्षित जगह जाकर पनाह ले रखी है। वे अपने पर लौटने तैयार नहीं है।

उधर पटाखा फैक्ट्री के अंदर का कलेक्टर, एसपी समेत पुलिस प्रशासन के कुछ और अधिकारियों ने जायजा लिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से नमूने एकत्र किये हैं। है। हादसे में अब तक कुल 12 लोगों को मृत्यु हुयी है और 200 से अधिक के घायल हुए हैं।

इधर नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। 184 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11 में से एक डेड बॉडी ऐसी महिला की है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

सीएम डॉ. मोहन यादव भी बुधवार को हरदा पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जाना। साथ ही दोहराया कि हरदा मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग उसे याद रखेंगे।