इन दिनों आर्या-3 के चलते सुर्खियों में बनी हुई सुष्मिता सेन ने हाल ही में ललित मोदी से अपने रिलेशनशिप पर बात की है। 2022 में बिजनेसमैन ललित मोदी ने चंद तस्वीरों के जरिए सुष्मिता सेन से अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। इसके बाद से ही सुष्मिता को गोल्ड डिगर कहा जाने लगा। अब एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी का हर पड़ाव एंजॉय किया है। ललित मोदी का डेट करना भी उनकी जिंदगी का एक हिस्सा था। जब भी सुष्मिता अपने ऊपर बने मीम देखती हैं तो उन्हें एंजॉय करती हैं। सुष्मिता ने कहा, किसी को अगर आप गोल्डडिगर बुलाते हो तो उसे मोनेटाइज तो मत करो कम से कम और अपने फैक्ट्स भी ठीक तरह चैक करिए। मुझे गोल्ड नहीं डायमंड पसंद है। खैर, ये भी एक अलग एक्सपीरियंस था, अलग फेज था और ये चीजें होती रहती हैं। सुष्मिता सेन से शादी करने पर सवाल किए गए। इस पर उन्होंने कहा, वैसे तो उनका शादी का कोई प्लान नहीं है, लेकिन अगर उन्हें शादी करनी ही हुई तो वो नीरज से करेंगी।
एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन को कर रही हैं फिर डेट?
इन दिनों सुष्मिता सेन फिर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आ रही हैं। वेब सीरीज आर्या-3 के प्रमोशन के दौरान सुष्मिता सेन, रोहमन के साथ के साथ स्पॉट हुई थीं। खबरें हैं कि ललित से अलग होने के बाद सुष्मिता और रोहमन फिर एक हो गए हैं। जियो सिनेमा में स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ताली के बाद सुष्मिता आर्या 3 में नजर आई हैं। सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। सीरीज को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है, जिसे 3 नवंबर से स्ट्रीम किया जा रहा है।