भोपाल: राज्य के वन विभाग ने वर्तमान वित्त वर्ष के सात माहों में 750 करोड़ रुपये की राजस्व आय अजित की है। यह तथ्य विभाग द्वारा मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई राजस्व आय मामलों की विभागीय समीक्षा बैठक में दी गई है। बैठक में बताया गया कि वन विभाग को पूरे वित्त वर्ष में कुल 1650 करोड़ रुपयों की राजस्व आय का लक्ष्य मिला है।
इसी प्रकार, वन विभाग ने पूंजीगत कार्यों में इन सात माहों में कुल 716 करोड़ 85 लाख रुपयों का व्यय किया है। हालांकि वन विभाग ने अगस्त माह में 200 करोड़ 27 लाख रुपये के आवंटन के विरुध्द 197 करोड़ 73 लाख रुपये, सितम्बर माह में 209 करोड़ 2 लाख रुपये के आवंटन के विरुध्द 116 करोड़ 47 लाख रुपये एवं अक्टूबर माह में 265 करोड़ 92 लाख रुपये के आवंटन के विरुध्द 110 करोड़ 16 लाख रुपये ही पूंजीगत कार्यों में व्यय किये।