इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। मंगलवार 3 सितंबर को यहां जिला प्रशासन तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, कुलगुरु रेणु जैन, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय के सभागृह में निरीक्षण के दौरान मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आगमन एवं निर्गमन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान निर्देश दिए गए की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय पर राष्ट्रपति जी की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित की जाए।