जेट विमान उड़ाने वाले जूनियर पायलट की भर्ती होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विमानन विभाग के भर्ती नियमों में 22 साल बाद प्रावधान किया गया है..!

भोपाल। राज्य सरकार जेट विमान उड़ाने वाले जूनियर पायलट की भर्ती करेगी। इसके लिये विमानन विभाग के भर्ती नियमों में 22 साल बाद प्रावधान किया गया है। ऐसे जूनियर पायलट को उड़ान भरने का कुल एक हजार घण्टे का अनुभव जिसमें किसी जेट विमान पर पायलट इन कमाण्ड के रुप में 100 घण्टे उड़ान का अनुभव जरुरी होगा और साथ ही किसी विमान पर पायलट इन कमांड के रुप में 500 घण्टे उड़ान का अनुभव भी जरुरी होगा। 

उल्लेखनीय है कि अब तक भर्ती नियमों में जेट विमान उड़ाने के अनुभव का जिक्र नहीं था। भर्ती नियम में जूनियर पायलट के दो पद सीधी भर्ती  से भरने का प्रावधान है जिसके लिये आवेदन मंग कर इन्टरव्यू के जरिये भर्ती की जाती है।

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार पहली बार अपना नया स्टेट प्लेन जेट मॉडल का क्रय करने जा रही है तथा इससे पहले प्रापुलर वाले हवाई जहाज ही खरीदे जाते रहे हैं। नया स्टेट जेट प्लेन कनाडा की मॉन्ट्रियल स्थित विमान निर्माता कंपनी बोम्बरडियर से 245 करोड़ रुपये में खरीदा जा रहा है जिसका नाम चेलेन्जर 3500 है। इसके लिये दस प्रतिशत राशि बुकिंग के रुप में उक्त कंपनी को भुगतान की जा चुकी है।