MPPSC कैंडिडेट्स के प्रोटेस्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष सिंगार का BJP पर हमला कहा, ‘दबाव डालकर आवाज़ दबाना डेमोक्रेटिक वैल्यूज़ के खिलाफ़’


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

​​नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि युवाओं के भविष्य को लेकर कोई भी लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कांग्रेस कैंडिडेट्स की सभी जायज़ मांगों के साथ मजबूती से खड़ी है..!!

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने इंदौर में MPPSC कैंडिडेट्स के प्रोटेस्ट पर सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन के रवैये पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दबाव डालकर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है, जो बेसिक डेमोक्रेटिक राइट्स के खिलाफ है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिसंबर 2024 में कैंडिडेट्स से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं, और करीब 90 परसेंट मांगें अभी भी पेंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि वह उस समय प्रोटेस्ट में स्टूडेंट्स से मिले थे और उनकी मांगों को समझा था, उन्हें भरोसा दिलाया था कि सरकार इसका सॉल्यूशन निकालेगी। हालांकि, इतने समय बाद भी हालात वैसे ही हैं।

बता दें कि कैंडिडेट्स अपनी 10-पॉइंट मांगों को लेकर 22 जनवरी से इंदौर में मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट कर रहे हैं। प्रोटेस्ट कर रहे कैंडिडेट्स ने साफ चेतावनी दी है कि अगर सरकार और कमीशन उनकी मांगों पर जल्दी फैसला नहीं लेते हैं, तो प्रोटेस्ट और तेज होगा और अनिश्चित काल तक चल सकता है। 

यह प्रोटेस्ट दिसंबर 2024 में भी हुआ था, जब कैंडिडेट्स ने कई दिनों तक प्रोटेस्ट किया था और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से भरोसा मिलने के बाद प्रोटेस्ट खत्म कर दिया था। हालांकि, उनका कहना है कि आज तक ज्यादातर वादे पूरे नहीं किए गए हैं, जिससे उन्हें अपना प्रोटेस्ट फिर से करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

दरअसल उमंग सिंघार एक बार फिर इस मुद्दे पर प्रोटेस्ट कर रहे कैंडिडेट्स के सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि MPPSC ऑफिस के बाहर शांति से प्रोटेस्ट कर रहे कैंडिडेट्स पर दबाव डालना और उनकी आवाज दबाने की कोशिश करना डेमोक्रेटिक वैल्यूज के खिलाफ है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि हाई कोर्ट को दखल देना पड़ा और साफ करना पड़ा कि शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। 

विपक्ष के नेता ने कहा कि उम्मीदवारों से किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं और उनकी करीब 90 परसेंट मांगें अभी भी पेंडिंग हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह छात्रों की मांगों को गंभीरता से ले और आश्वासन देने के बजाय तुरंत ठोस फैसले ले। कांग्रेस नेता ने कहा कि युवाओं के भविष्य की कीमत पर किसी भी तरह की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर उम्मीदवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर लेवल पर उनके हक के लिए लड़ेगी।