Best Selling Mobile: दुनियाभर में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट आ गई है. Canalys ने अपनी रिपोर्ट में दुनियाभर के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है. हालांकि, इस ख़बर में हम सिर्फ सैमसंग और iPhone की ही बात कर रहें हैं. हालांकि, चौंकाने वाली बात ये है कि लिस्ट में ज्यादातर फोन्स iPhone हैं और सैमसंग के तीन फोन्स को ही जगह मिली है.
उसमें भी टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सिर्फ iPhone के ही मॉडल्स शामिल हैं. टॉप-10 की लिस्ट में सैमसंग का कोई भी फ्लैगशिप फोन शामिल नहीं है. Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे ज्यादा iPhone 14 Pro Max की सेल हुई है. इस फोन की 3.4 करोड़ यूनिट्स बिकी हैं.
वहीं, दूसरे नंबर पर iPhone 15 Pro Max सेल हुई है, जिसकी 3.3 करोड़ यूनिट्स बिकी हैं. बता दें कि ये फोन पिछले साल सितंबर में ही लॉन्च हुआ है. हालांकि, तीसरे नंबर पर iPhone 14 है, जिसकी दुनियाभर में 2.9 करोड़ यूनिट्स बिकी हैं.
साथ ही चौथे नंबर पर iPhone 14 Pro है, जिसकी भी 2.9 यूनिट्स बिकी हैं. इस लिस्ट में पांचवा स्थान iPhone 13 का है, जिसकी वर्ल्ड वाइड 2.3 करोड़ यूनिट्स सेल हुई हैं. 6वें पायदान पर सैमसंग A14 4G है, जिसकी 2.1 करोड़ यूनिट्स सेल हुई हैं.
इसके बाद लिस्ट में iPhone 15 Pro, Galaxy A54 5G, Galaxy A14 5G और iPhone 15 शामिल हैं. इस लिस्ट में टॉप पांच पर किसी दूसरे ब्रांड को जगह ही नहीं मिली है. बता दें कि iPhone ने सेल के मामले में पिछले साल सैमसंग को पछाड़ दिया है. ऐपल स्मार्टफोन मार्केट का टॉप सेलिंग ब्रांड बन चुका है.