Rajgarh में अंधविश्वास के पानी से हो रहा था Corona का इलाज |


स्टोरी हाइलाइट्स

अंधविश्वास का एक ऐसा ही केस मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला.यहां राजगढ़ जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम चाटूखेड़ा है|

Rajgarh में अंधविश्वास के पानी से हो रहा था Corona का इलाज | https://youtu.be/Y1hTpl9ZJKk भारत में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है.और ऐसे में बहुत से लोग अंधविश्वास भी फैला रहे हैं. अंधविश्वास का एक ऐसा ही केस मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला.यहां राजगढ़ जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम चाटूखेड़ा है| यहां मंगलवार दोपहर 12:00 बजे 2 महिलाओं के शरीर में माताजी आई और जैसे ही यह सूचना आसपास के लोगों को पता चली.लोगों की भीड़ जुड़ने लगी दोनों महिलाओं ने अपने हाथों से गांव की महिलाओं को नीर पिलाया ताकि गांव कोरोनावायरस महामारी से बच सकें| धार्मिक आयोजन में भीड़ को इकट्ठा करने के मामले में खुजनेर थाना पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है| Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.