भोपाल: राज्य के राजस्व विभाग के अनुसार, छतरपुर विधानसभा अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 40 तालाब हैं। इन तालाबों का सीमांकन है और खसरा, रकबा एवं स्थान भी दर्ज है।
इन पर अतिक्रमण करने वालों के विरुध्द अतिक्रमण रिपोर्ट पेश की गई है। तथा बेदखली आदेश पारित किये गये और अब कार्यवाही प्रचलन में है।