डिण्डौरी जिले में बजाग नवीन अनुभाग बनेगा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आगामी 28 अगस्त के बाद यह नया अनुभग विधिवत रुप से गठित हो जायेगा..!

भोपाल: राज्य के डिण्डौरी जिले में बजाग नाम से नया सब डिविजन यानि अनुभाग बनेगा। इसके लिये वर्तमान अनुभाग डिण्डौरी को तोड़ा जायेगा। आगामी 28 अगस्त के बाद यह नया अनुभग विधिवत रुप से गठित हो जायेगा।

उक्त नये अनुभाग में तहसील बजाग क 80 पटवारी हल्के डिण्डौरी से अनुभाग से हटाये जायेंगे जिसके कारण बाद में सिर्फ 157 पटवारी हल्के ही डिण्डौरी अनुभाग में रहेंगे। यह कार्यवाही राज्य सरकार क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रुप से करने के उद्देश्य से कर रही है।