बैक डेट में IFS अंजना को मिली पदोन्नति


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

शासन ने जनवरी में ही 2010 बैच के आईएफएस अधिकारियों को प्रमोट कर दिया था..!!

राज्य शासन ने प्रत्युक्ति पर अपने गृह प्रदेश झारखंड में पदस्थ 2010 बैच की महिला आईएफएस अंजना सुचिता तिर्की को प्रदेश लौटने पर उन्हें उप वन संरक्षक से वन संरक्षण के पद पर प्रमोट  करने के लिए आदेश जारी किया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि शासन ने जनवरी में ही 2010 बैच के आईएफएस अधिकारियों को प्रमोट कर दिया था। लिहाजा तिर्की की पदोन्नति भी बैक डेट से की गई है।