भोपाल: राज्य के उच्च शिक्षा आयुक्त ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में आनलाईन प्रवेश नवीनीकरण हेतु अंतिम तिथि में वृध्दि कर दी है। अब यह तिथि 30 नवम्बर 2023 तक रहेगी। सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त कालेजों के प्राचार्यों से कहा गया है कि आनलाईन ई-प्रवेश पोर्टल के माघ्यम से कार्यवाही सपादित करें।
उल्लेखनीय है कि पहले परीक्षा परिणाम घोषित होने के जीस दिनों में प्रवेश नवीनीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश थे जिसमें अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 थी जिसे अब बढ़ाकर 30 नवम्बर 2023 कर दिया गया है।