हिंदी दिवस: विदेशी राजनायिकों ने की अनूठी पहल, गदगद नज़र आए PM मोदी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

14 सितम्बर हिंदी दिवस पर भारतीय ही नहीं विदेशी राजनायिक भी उत्साहित और हिंदी के विदेश में प्रति आश्वस्त नज़र आए..!

‘काल करे सो आज कर आज करे सो अब’ कबीर का यो दोहा आपने बचपन से कई बार बोला और सुना होगा। लेकिन जब ये दोहा और इसी तरह के अन्य कोट्स और हिंदी फ़िल्मों के डायलॉग्स किसी विदेशी से सुनने को मिलें तो फिर कहना ही क्या...

हिंदी केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद की जाती है। 14 सितम्बर हिंदी दिवस पर भारतीय ही नहीं विदेशी राजनायिक भी उत्साहित और हिंदी के प्रति आश्वस्त नज़र आए।

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त और भूटान में राजदूत फिलिप ग्रीन ऑम ने अपने X हैंडल पर हिंदी भाषा में अपने राजनायिकों का हिंदी में दोहे और कोट्स बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है, कि सुनिए मेरे स्टाफ की हिंदी...

फिलिप ग्रीन ने लिखा है। हिंदी न केवल ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि दिल्ली स्थित हमारे राजनयिकों के बीच भी लोकप्रिय है। आज #हिन्दीदिवस के अवसर पर हमारे राजनयिक अपनी पसंदीदा हिंदी कहावतें, जो उन्हें प्रेरित करती हैं आपसे साझा कर रहे हैं। 

आप भी देखें ये वीडियो…

फिलिप ग्रीन के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन भी सामने आया है। पीएम मोदी ने इसकी जमकर तारीफ अपने X हैंडल पर की है। पीएम मोदी ने लिखा आपके ये दोहे और मुहावरे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं! ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों का हिन्दी के प्रति ये लगाव बेहद ही दिलचस्प है।

जवाब में फिलिप ने लिखा आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। हम अभ्यास करते रहेंगे! 
हिंदी दिवस के मौके पर इजराइल इन इंडिया के हैंडल पर भी एक बहुत ही एंटरटेनिंग वीडियो इजराइल के राजनायिकों ने शेयर किया है। जिसमें विदेशी राजनायिकों पर हिंदी फ़िल्मों का ख़ासा असर देखा जा सकता है। 

इसे X हैंडल पर इस कैप्शन के साथ साझा किया है। 🎬🇮🇳 लाइट्स, कैमरा, एक्शन! 🌟  #हिंदी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! #हिंदी सीखने का सबसे मनोरंजक तरीका हैं हिंदी सिनेमा। @israelinindia ने इस मौके पर हिंदी सिनेमा के अपने पसंदीदा डायलॉग्स को अदाकारी की तरीके से प्रस्तुत किया है। कौन सा डायलॉग आपको सबसे ज्यादा पसंद आया? 

पीएम मोदी ने इस प्रयास की भी काफी सराहना की है...
परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन… ये इस इजराइल एम्बेसी के तीन स्तंभ हैं। भारतीय फिल्मों के डायलॉग के जरिए हिन्दी को लेकर इजराइली दूतावास का यह प्रयास अभिभूत करने वाला है।


विदेशियों के हिंदी के प्रति इस लगाव और प्रयास को देखकर कई यूजर्स भी इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही इस प्रयास को काफी सराहा भी जा रहा है।