एक कीड़े से खतरे में सबसे बड़ी एयरलाइन का लाइसेंस !


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने दिया नोटिस, सैंडविच बना मुसीबत...!!

नाना पाटेकर की एक फिल्म का डायलाग चर्चित था कि एक मच्छर आदमी को.. बना देता है। ताजा मामला देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का है जिसका लाइसेंस एक कीड़े के कारण खतरे में है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने कंपनी को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछ है कि क्यों नहीं उसका लाइसेंस सस्पेंडया कैंसल करने पर विचार किया जाना चाहिए?

यह मामला इंडिगो की एक फ्लाइट में परोसे गए खाने में कीड़ा पाए जाने से जुड़ा है। इस बारे में एक महिला यात्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। उनकी शिकायत पर प्राधिकरण ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है। दरअसल 29 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट नंबर के दौरान यात्रियों को परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला था। इंडिगो ने कारण बताओ नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह प्रोटोकॉल के मुताबिक इसका जवाब देगी। कंपनी को जवाब देने के लिए नौ जनवरी तक का वक्त दिया गया है।

बताया जाता है कि महिला यात्री खुशबू गुप्ता ने सैंडविच में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी। उन्होंने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इंडिगो ने इस बारे में माफी मांगते हुए कहा था कि मामले की जांच की जा रही है। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को इस मामले की जानकारी है। महिला यात्री की शिकायत के बाद सैंडविच परोसना तुरंत बंद कर दिया गया था। मामले की फिलहाल जांच की जा रही है।

आम आदमी को हवाई यात्रा का सपना दिखाया
उल्लेखनीय है कि इंडिगो की शुरुआत 06 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी। आज यह देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है और इसका मार्केट शेयर करीब 60 परसेंट है। कंपनी ने सबसे पहले कंपनी ने उन लोगों को अपना कस्टमर बेस बनाया जो हवाई सफर तो करना चाहते थे लेकिन उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। कंपनी ने देश के प्रमुख शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने का काम किया और कम कीमत पर लोगों को हवाई यात्रा देने का सपना पूरा किया। कंपनी रोजाना 1300 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है और दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन्स में शामिल है। दुनिया भर के 60 शहरों में इसके 126 ऑफिस व पच्चीस हजार कर्मचारी हैं।