14 लाख की इनामी नक्सली सुनीता ने किया सरेंडर, बालाघाट पुलिस को CM ने दी बधाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इस सफलता के लिए रविवार को सीएम मोहन यादव ने बालाघाट पुलिस को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की मूल निवासी सुनीता, कुख्यात माओवादी कमांडर सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामदेर की सुरक्षा गार्ड रह चुकी थी..!!

भोपाल: मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों को ऐतिहासिक सफलता मिली है। एक 22 वर्षीय महिला नक्सली सुनीता पिता विसरु ने हथियार डालकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस सफलता के लिए रविवार को सीएम मोहन यादव ने बालाघाट पुलिस को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की मूल निवासी सुनीता, कुख्यात माओवादी कमांडर सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामदेर की सुरक्षा गार्ड रह चुकी थी।

आत्मसमर्पण की यह महत्वपूर्ण घटना लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पितकोना पुलिस चौकी के चौरिया कैंप में हुई। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि रामदेर की टीम के कुछ अन्य सदस्य भी जल्द ही आत्मसमर्पण करने की तैयारी में हैं, जिसकी पुष्टि बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने भी की है। 

सुनीता ने पुलिस को अपनी इंसास राइफल और तीन मैगजीन भी सौंपी। उस पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तीनों राज्यों की सरकारों की ओर से कुल 14 लाख रुपये का बड़ा इनाम घोषित था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुनीता वर्ष 2022 में माओवादी संगठन से जुड़ी थी।