भोपाल। राज्य सरकार ने नया फैसला लिया है जिसमें पूरे साल का बजट बिना त्रैमास का इंतजार किये पूर्व में ही किया जा सकेगा। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को इस निर्णय की जानकारी जारी कर दी है। यह निर्णय पूंजीगत कार्यों के संबंध में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य का सालाना बजट का उपयोग चार हिस्सों में बांटा जाता है तथा प्रत्येक त्रैमास में व्यय की जाने वाली राशि की सीमा निर्धारित रहती है। लेकिन अब जारी नये निर्णय के अनुसार, पूंजीगत कार्यों हेतु वार्षिक बजट आंवटन के आधार पर प्रथम त्रैमास (अप्रैल से जून) की व्यय सीमा का उपयोग न होने पर उक्त त्रैमास की शेष व्यय सीमा, द्वितीय त्रैमास (जुलाई से सितम्बर) हेतु उपलब्ध रहेगी।
इसी प्रकार, कार्यों के क्रियान्वयन के दृष्टिगत आवश्यक होने पर विभाग आगामी त्रैमास (तृतीय-अक्टूबर से दिसम्बर एवं चतुर्थ त्रैमास-जनवरी से मार्च) में उपलब्ध व्यय सीमा को द्वितीय त्रैमास में स्वयं दिनांक 14 अगस्त 2025 तक अंतरित कर सकेगा। इसके लिये आईएफएमआईएस पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।