CM डॉ. यादव ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम डॉ. यादव पटना में शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में पटना में आयोजित बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सीएम डॉ. यादव ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सीएम, सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा द्वारा उप सीएम और अन्य सदस्यों द्वारा मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सीएम डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग के समग्र उत्थान और 'विकसित बिहार' बनाने के संकल्प को नई गति व ऊर्जा देने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ समर्पित रहेगी।