भोपाल: राज्य सरकार ने एक टाईगर रिजर्व एवं एक टाईगर कॉरीडोर में सडक़ निर्माण की अनुमति प्रदान की है। पन्ना टाईगर रिजर्व के बफर जोन जिसे अकोला सर्किल बफर क्षेत्र भी कहा जाता है, के अंतर्गत गुन्दलहा से मडैयन मार्ग के निर्माण के लिये 3.269 हैक्टेयर वन भूमि लोक निर्मिाण विभाग के पन्ना स्थित कार्यपालन यंत्री को देने की मंजूरी दी गई।
इसी प्रकार, सतपुड़ा-मेलघाट टाईगर रिजर्व के कॉरीडोर के अंतर्गत इटारसी-बैतूल एनएच-46 को चार लेन चौड़ीकरण हेतु नर्मदापुरम वनमंडल की 44.945 हैक्टेयर तथा उत्तर बैतूल वनमंडल की 56.525 हैक्टेयर, इस प्रकार कुल 101.47 हैक्टेयर वन भूमि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को देने की स्वीकृति दी गई है, जिसमें शर्त रखी गई है कि वन्यप्राणियों की सुरक्षा एवं उनके आवागमन की सुविधा के अंतर्गत 12 अण्डर पास बनाये जायेंगे।