रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 जल्द होगी लॉन्च, कीमत पर आया अपडेट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इंडियन टू-व्हीलर कंपनियों में खास जगह. रॉयल एनफील्ड बाइक्स जुलाई 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस देसी कंपनी ने पिछले महीने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में कुल 55,555 मोटरसाइकिल सेल की..!

जानी मानी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2022 सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में सेल के साथ ही एक्सपोर्ट में सालाना ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी फिलहाल अपनी नई मोटरसाइकिल हंटर 350 लॉन्च करने की तैयारी में है और इसकी कीमत का खुलासा आगामी 7 अगस्त को होने वाला है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स जुलाई 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस देसी कंपनी ने पिछले महीने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में कुल 55,555 मोटरसाइकिल सेल की।

घरेलू बाजार में 44,038 यूनिट बिकी जो कि जुलाई 2021 की तुलना में 26 फीसदी ज्यादा है।कंपनी ने 9026 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए और यह जुलाई 2021 के मुकाबले 90 फीसदी ज्यादा है।

बीते कुछ महीनों के दौरान रॉयल एनफील्ड बाइक्स की मंथली सेल में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई हालांकि, कंपनी 350 सीसी और इससे ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में अब भी बिक्री के मामले में पहले नंबर पर है,आपको बता दें कि क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की टॉप सेलिंग बाइक है और हर महीने इसकी हजारों यूनिट बिकती है और 350 सीसी सेगमेंट में मीटियोर 350, बुलेट 350 जैसी बाइक्स भी है।वहीं, एडवेंचर और स्क्रैम्बलर सेगमेंट में हिमालयन और स्कैम 411 की भी बढ़िया सेल होती है।