स्विफ्ट हैचबैक: शानदार लुक-फीचर्स, सिर्फ इतने डाउन पेमेंट पर कीजिए बुक


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एक लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की दी जा रही सुविधा. स्विफ्ट की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 1197 सीसी के पेट्रोल इंजन वाली यह कार 88.5 बीएचपी तक की पावर जनरेट करने में सक्षम है..!

पिछले महीने भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक की 16 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी है । स्विफ्ट को एल एक्स आई वी एक्स आई, झेडएक्सआई और जेडएक्सआई+जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में खरीदी जा सकता है। स्विफ्ट की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 1197 सीसी के पेट्रोल इंजन वाली यह कार 88.5 बीएचपी तक की पावर जनरेट करने में सक्षम है।यह पॉपुलर 5 सीटर हैचबैक मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी खरीदी जा सकती है।

मारुति स्विफ्ट 23.76 केएमपीएल तक माइलेज देती है। शानदार लुक और फीचर्स वाली स्विफ्ट हैचबैक को आप सिर्फ एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर फाइनेंस करा सकते हैं। मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट स्विफ्ट एलएक्सआई एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 6.50 लाख रुपये है और आप अगर इस कार को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट पर फाइनेंस कराते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 9.8 पर्सेंट इंटरेस्ट रेट पर 5,50,114 रुपये कार लोन मिलेगा और फिर इसके बाद आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 11,634 रुपये किस्त देने होगी।

स्विफ्ट के बेस मॉडल को फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में करीब डेढ़ लाख रुपये ब्याज देना होगा। मारुति स्विफ्ट के टॉप सेलिंग मॉडल स्विफ्ट वीएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 6.82 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7.67 लाख रुपये है और आप अगर एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर स्विफ्ट वीएक्सआई फाइनेंस कराते हैं तो आपको 6,67,594 रुपये कार लोन मिलेगा और फिर 9.8 पर्सेंट ब्याज दर से आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 14,119 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। वहीं स्विफ्ट वीएक्सआई फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.8 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे।