लैपटॉप बनाने वाली ताइवान की टेक कंपनी एसर ने भारत में अपना नया ई-स्कूटर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज देगी। एसर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अनवीलिंग इवेंट में बताया कि एमयूवीआई की मैन्युफैक्चरिंग इंडियन ईवी स्टार्टअप करेगी, जो एसर ईवी की लाइसेंस कंपनी है।
कंपनी भविष्य में ई-साइकिल, ई-बाइक जैसे कई 2 और 3 - व्हील इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। स्कूटर को जल्द ही इंडियन मार्केट में 99,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा जाएगा।
एसर के लिए प्री-बुकिंग जल्द ही लाइव की जाएगी। सभी ऑर्डर ऑफिशियल डीलरों के माध्यम से लिए जाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एक लाख रुपए से कम कीमत वाले बजट सेगमेंट में एंट्री की है। ये स्कूटर ओला प्योर ईवी, एथर एनर्जी 450, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, ओकाया और जॉय की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर के फंट में राउंड शेप का स्वष्ठ हेडलैंप, हल्का चेसिस, 16-इंच के 7 स्पोक अलॉय व्हील, कस्टमाइजेबल डिजाइन फीचर्स और कनेक्टेड तकनीक शामिल हैं।