जियो-एयरटेल ने जोड़े नए ग्राहक मोबाइल यूजर्स, जानिए BSN-वोडाफोन का हाल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

जियो-एयरटेल ने नए ग्राहकों को जोड़ना जारी रखा है, वहीं, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को गंवा रहे हैं..!

देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अनुसार जून 2023 में देशभर में यूजर्स की संख्या3.74 लाख बढ़कर 114.36करोड़ हो गई है। जियो-एयरटेल ने नए ग्राहकों को जोड़ना जारी रखा है। वहीं, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को गंवा रहे हैं। वोडाफोन आइडिया के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। जून के महीने में बीएसएनएल के 18.70 लाख यूजर्स कम हुए हैं। इससे इसके यूजर्स की संख्या घटकर 9.95 करोड़ रह गई है।

वहीं एयरटेल ने 14.09 लाख कस्टमर्स को जोड़ा है, जबकि मई में इसने 13.3 लाख यूजर्स को जोड़ा था। इससे कंपनी के कुल यूजर्स की संख्या 37.37 करोड़ हो गई है। ट्राई के मुताबिक, इस साल जून में टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 51.96 फीसदी से घटकर 38.35 फीसदी हो गया है, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 28.78 फीसदी से बढ़कर 32.68 फीसदी हो गया है। वहीं, वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी मई के मुकाबले जून में 14.42 फीसदी से घटकर 20.08 फीसदी रह गई है। इसके अलावा बीएसएनएल का मार्केट शेयर 2.96 फीसदी ले बढ़कर 8.71 फीसदी हो गया है।

50 लाख ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स: देश में 0.54 फीसदी ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स बड़े हैं। यानी करीब 50 लाख ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स बड़ोतरी हुई है। ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स मई में 85.5 करोड़ थे जो अब जून में बढ़कर 86.1 करोड़ हो गए हैं। सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड नेटवर्क जियो के मुताबिक, 44.7 करोड़ यूजर्स के साथ जियो देश में सबसे बड़ा मोबाइल ब्रॉडबैंड ऑपरेटर है। 24.8 करोड़ मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजर्स के साथ एयरटेल दूसरे नंबर पर है। वहीं वोडाफोन- आइडिया के पास सिर्फ 12.4 करोड़ यूजर्स हैं। टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या में 0.11त्र की बढ़ोतरी हुई है। भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या मई 2023 में 117.25 करोड़ थी।