₹999 में लॉन्च नोकिया 105 क्लासिक, फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी भी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

नोकिया 105 क्लासिक सिम सपोर्ट के अनुसार दो मॉडल्स में सेल किया जाएगा..!

कीपेड मोबाइल चलाने वाले लोगों के लिए नोकिया ने  अपना नया फीचर फोन नोकिया 105 क्लासिक भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने नोकिया 105 क्लासिक की शुरुआती कीमत 999 रुपए रखी है। नोकिया 105 क्लासिक सिम सपोर्ट के अनुसार दो मॉडल्स में सेल किया जाएगा। एक में जहां सिंगल सिम स्लॉट दिया जाएगा, वहीं दूसरे मॉडल में कस्टमर को डुअल सिमकार्ड का ऑप्शन मिलेगा। दूसरे मॉडल की कीमत अभी अनाउंस नहीं की गई हैं।

यूजर इस नोकिया फीचर फोन को चारकोल और ब्लू कलर में खरीद पाएंगे। इसके अलावा नोकिया इस फीचर फोन के साथ एक साल की फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है। यानी फोन में अगर कोई खराबी हुई तो ग्राहक को नया मोबाइल दिया जाएगा। यूजर्स इस बटन वाले फोन से इंटरनेट के बिना यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, जो इसे खास बनाती है। नोकिया 105 क्लासिक पीआई 123 पे सपोर्ट करता है। इस फीचर की मदद से फोन में बिना इंटरनेट के भी पीआई ट्रांजेक्शन्स की जा सकती है। इस बटन वाले फोन एफएम रेडियो दिया गया है। इंटरटेनमेंट के लिए इसका इस्तेमाल हेडफोन जैक के साथ ही वायरलेस तरीके से भी किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए यह फीचर फोन में 800 एमएच की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बैटरी कई दिनों तक लगातार फोन को चालू रख सकती है। नोकिया ने अभी फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स शेयर नहीं की हैं।