भारतीय बाजार में टेक कंपनी टेक्नो ने अपना नया लो बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन अनवील किया है। स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत अनाउंस नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद है कि टेक्नो पॉप 8 के प्राइस 6,999 रुपए से शुरू हो सकता है। टेक्नो पॉप 8 वेबसाइट पर तीन मैमोरी वैरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। इनमें 3 जीबी रैम + 64 जीबी मेमोरी, 4 जीबी रैम + 64 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रैम + 128 मेमोरी शामिल है।
स्मार्टफोन मिस्ट्री वाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में अवेलेबल है। टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली ये स्क्रीन पैनल पर बनी है। टेक्नो पॉप 8 में परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक टी 606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।इस चिपसेट को खास लो बजट स्मार्टफोंस के लिए बनाया गया है। मोबाइल एंड्रॉयड 13 'गो' एडिशन पर लॉन्च किया गया है। गो एडिशन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम और हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ रन करती हैं।