उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट, होगा केंद्र से एमओयू


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सिंहस्थ के लिये यह विमानतल बनेगा जिसमें एटीआर-72 जैसे बड़े विमान भी लैंड कर सकेंगे..!

भोपाल। राज्य के उज्जैन में विमानतल बनेगा जिसे केंद्र सरकार की एयरपोर्ट अथारिटी बनायेगी। इसके लिये केंद्र की इस अथारिटी के साथ राज्य का विमानन विभाग एमओयू करेगा। यह एयरपोर्ट केंद्र की स्कीम रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत बनेगा जिस पर सारा व्यय केंद्र सरकार ही उठायेगी। 

वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिये यह विमानतल बनेगा जिसमें एटीआर-72 जैसे बड़े विमान भी लैंड कर सकेंगे। वर्तमान में उज्जैन के दाताना ग्राम में हवाई पट्टी है जिसके रन-वे का विस्तार किया जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा कुल 185 किसानों की 123 हैक्टैयर हैक्टैयर भूमि तथा 6.71 हैक्टैयर शासकीय भूमि अधिगृहित की जायेगी जिसमें कुल 427 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जायेगा। 

इसमें ग्राम दाताना में 90 कृषकों की 62 हैक्टैयर एवं 3.31 हैक्टैयर शासकीय भूमि अधिगृहित होगी जिसके लिये 210 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जायेगा जबकि ग्राम नरवर के 185 कृषकों की 3.40 हैक्टेयर एवं 61 हैक्टैयर शासकीय भूमि अधिगृहित होगी जिसके लिये 217 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जायेगा। मुआवजे की कुल राशि की स्वीकृति के लिये कैबिनेट में प्रस्ताव स्वीकृत किया जायेगा। यह राशि राज्य सरकार ही वहन करेगी।