बीआईसीसीआई के चेयरमेन बने लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड के सदस्य


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बोर्ड में 9 शासकीय सदस्य भी हैं। बोर्ड छोटे उद्योगों की कठिनाइयों का निराकरण कराने के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आदि पर राज्य-स्तरीय कार्यवाही कराता है..!!

भोपाल: राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बैकवर्ड क्लासेस इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज (बीआईसीसीआई) के चेयरमेन को 30 मार्च 2019 में गठित राज्य स्तरीय लघु संवर्धन बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में यह बोर्ड संचालित होता है जो एमएसएमई उद्योगों के विकास, संवर्धन और उनके लिए नीतियां बनाने के साथ योजनाओं आदि पर सुझाव देता है। 

बोर्ड में 9 शासकीय सदस्य भी हैं। बोर्ड छोटे उद्योगों की कठिनाइयों का निराकरण कराने के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आदि पर राज्य-स्तरीय कार्यवाही कराता है। अशासकीय सदस्य के रूप में मप्र लघु उद्योग संघ, लघु उद्योग भारती, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, एसोचैम, सीआईआई मप्र, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, ऑल इंडिया मेन्यूफेक्चरर्स ऑर्गेनाइजेशन, एमपी एसोसिएशन वूमन इंटरप्रेन्योर, फेडरेशन ऑफ चैम्बर कॉमर्स इंडस्ट्रीज एवं मप्र स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष, दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से एक-एक प्रतिनिधि भी सदस्य हैं।