भोपाल: राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति व्हीपीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित लटेरी गोली कांड जांच आयोग का कार्यकाल एक बार फिर 22 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। इस जांच आयोग का गठन 23 अगस्त 2022 को किया गया था। दरअसल 9 अगस्त 2022 की रात्रि में वन परिक्षेत्र दक्षिण लटेरी ग्राम खटयापुरा जिला विदिशा में वन अमले एवं आदिवासी वर्ग के ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक आदिवासी की मृत्यु हो गई थी और 4 घायल हो गये थे। इसी की जांच हेतु आयोग गठित किया गया। आयोग को तीन माह में रिपोर्ट देनी थी परन्तु बार-बार इसका कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा।
लटेरी गोली कांड जांच आयोग का कार्यकाल फिर बढ़ा
Image Credit : X