तीसरे पूरक बजट में वाहन क्रय के प्रस्ताव देने पर रोक लगाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विभाग प्रमुखों से कहा गया है कि तीसरे पूरक बजट में सिर्फ वित्त विभाग की सहमति वाले प्रस्तावों, राज्य की आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृत वाले प्रस्ताव, केंद्रांश वाले प्रस्ताव ही शामिल किये जायें..!!

भोपाल: राज्य के आगामी बजट सत्र में तीसरा पूरक बजट प्रस्तुत किया जायेगा तथा इसके लिये वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों पर वाहन क्रय, फर्नीचर, कार्यालय उपकरण एवं एयर कंडीशनर खरीदने के प्रस्ताव शामिल करने पर रोक लगा दी है। 

विभाग प्रमुखों से कहा गया है कि तीसरे पूरक बजट में सिर्फ वित्त विभाग की सहमति वाले प्रस्तावों, राज्य की आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृत वाले प्रस्ताव, केंद्रांश वाले प्रस्ताव ही शामिल किये जायें। राज्य के वित्तीय संसाधनों से अतिरिक्त मांग वाले प्रस्ताव पूरक बजट में शामिल नहीं किये जायेंगे।