आपातकाल के विरोध में निकली मशाल यात्रा मप्र आयेगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मप्र सरकार ने आपातकाल की 50 वीं बरसी पर साल भर तक संविधान की हत्या दिवस मनाने का निर्णय लिया है..!!

भोपाल: 25 जून 2025 को नई दिल्ली से निकली आपातकाल विरोधी मशाल यात्रा कुछ समय बाद मध्यप्रदेश पहुंचेगी। मप्र सरकार इस अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन करेगी तथा राज्य के प्रत्येक जिलों में इससे जुड़ी गतिविधियां तथा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थलों पर प्रदर्शनी एवं फिल्म का प्रदर्शन भी शामिल रहेगा। 

उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार ने आपातकाल की 50 वीं बरसी पर साल भर तक संविधान की हत्या दिवस मनाने का निर्णय लिया है। अब साल भर प्रदेश के स्कूल-कालेजों में भारत की लोकतांत्रिक परम्परा, इसके आयाम तथा इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध प्रतियोगिता, वाद-विाद प्रतियोगिता, भाषण तथा सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। भारत सरकार की अमृतकाल नामक वेबसाईट पर उपलब्ध फिल्म तथा प्रदर्शनी को स्कूल-कालेज में भी प्रदर्शित किया जायेगा। 

इसके अलावा, साल भर मप्र में होने वाले आयोजनों के तहत संविधान की मूल भावनाओं को अभिव्यक्त करने वाली पुस्तिका का प्रकाशन, रेडियो आजाद हिन्द के माध्यम से आपातकाल और लोकतंत्र तथा संविधान के विविध पहलुओं पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण, इस विषय से जुड़े नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी होगा।