बाणसागर जलाशय में नौ-सेना वाटरमैनशिप प्रशिक्षण केंद्र का प्रस्ताव


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सांसद सिंह ने कहा कि इससे युवाओं को जल-खेलों एवं नौसैनिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे..!!

भोपाल: सतना सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर उन्हें बाणसागर जलाशय में नौ-सेना वाटरमैनशिप प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव से अवगत कराया। सांसद सिंह ने कहा कि इससे युवाओं को जल-खेलों एवं नौसैनिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे।

सतना सांसद गणेश सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव से सतना संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास एवं जनकल्याण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव से प्रस्तावित टाइगर कॉरीडोर क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की और कहा कि इससे क्षेत्र के पर्यटन एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

इसके अतिरिक्त एनएचपीडब्ल्यूडी द्वारा एनएच-75 सतना/बेला बायपास पर किए जा रहे घटिया निर्माण कार्य की गंभीर शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से घटिया निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। सतना में खेल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना तथा सतना एवं टमस नदी संरक्षण योजना की स्वीकृति हेतु भी आग्रह किया, जिससे खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सांसद सिंह को आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।