अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी नए साल के ठीक एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को एक मेल के माध्यम से मिली है।
यह ईमेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को मिला है। ईमेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है। मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है और पुलिस के साथ एसटीएफ भी एक्टिव हो गई है।
मेल में लिखा गया है कि देवेंद्र तिवारी बहुत बड़ा गोसेवक बनता है। हमारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं। अब ना राम मंदिर होगा, ना योगी आदित्यनाथ होगा और न ही देवेंद्र तिवारी रहेगा। इन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। जो लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं हम लोग उसे मातम में बदल देंगे।
किसान नेता देवेंद्र तिवारी लखनऊ के आलमबाग के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस में इस बाबत केस दर्ज करवाया है। राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश भर से हजारों मेहमान आने वाले हैं। ऐसे में धमकी के बाद अब अतिरिक्त सतर्कता भी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।