Ujjain News: बीती शुक्रवार की शाम भारी बारिश के चलते उज्जैन के महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार ढह गई। दीवार ढहने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हो गये। जिनमें से एक महिला और 3 साल के मासूम बच्चे को इंदौर रेफर किया गया। अब हादसे को लेकर सरकार ने भी सख्त रवैया अपना लिया है। मंदिर के आस-पास अवैध रूप से लगाई गई 50 दुकानों पर प्रशासन का बुल्डोजर चला है।
आपको बता दें, कि घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जताया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। वहीं उज्जैन हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम किया। मृतकों के परिजन 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा स्कूल में रिनोवेशन का काम चल रहा है। यहां पर महाकाल लोक फेज 2 का काम चल रहा है। यहां शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में जोरदार बारिश हुई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त भारी बारिश हो रही थी। हादसे के बाद बची हुई दीवार को भी जेसीबी से ढहा दिया गया।